Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNPS Employees Face Diwali Bonus Setback Due to Investment Rules

एनपीएस वाले कर्मियों के बोनस पर असमंजस

Moradabad News - नई पेंशन योजना (एनपीएस) के दायरे में आने वाले उन सभी कर्मचारियों को इस बार दीवाली का बोनस मिलने से वंचित होने का झटका लग सकता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 23 Oct 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

नई पेंशन योजना (एनपीएस) के दायरे में आने वाले उन सभी कर्मचारियों को इस बार दीवाली का बोनस मिलने से वंचित होने का झटका लग सकता है, जिन्होंने पिछली बार बोनस मिलने के बाद इसकी 75 फीसदी धनराशि का राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश नहीं किया। मुरादाबाद में मंडलस्तरीय जिला अस्पताल में कार्यरत ऐसे कर्मियों को अस्पताल प्रशासन की ओर से नोटिस देकर चेतावनी जारी की गई है। अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए बोनस में मिलने वाली धनराशि का 75 फीसदी हिस्सा बचत स्कीम में निवेश किए जाने का प्रावधान है, लेकिन कई कर्मचारियों ने इसकी अनदेखी की है, जबकि बचत स्कीम में निवेश करके उन्हें ब्याज का लाभ ही मिलना है। कर्मचारियों को नियमानुसार निर्धारित धनराशि का तत्काल निवेश करने के लिए निर्देश दिया गया है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप बडोला, जिला मंत्री हेमंत चौधरी ने कहा कि एनपीएस वाले कर्मचारियों को मिलने वाला दीवाली बोनस रोका नहीं जा सकता, लेकिन नियमानुसार उन्हें इसकी 75 फीसदी रकम का राष्ट्रीय बचत स्कीम में निवेश करना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें