छापामारी कर पिकअप से 82 बोरी खाद पकड़ा
बिलारी में कालाबाजारी की आशंका में 82 बोरी कृभको कंपनी की खाद से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया। पिकअप का कोई दस्तावेज नहीं मिला। मामले की सूचना एसडीएम को दी गई थी, जिसके बाद छापामारी की गई। खाद की जांच...
बिलारी। कालाबाजारी की आशंका के चलते एनपीके खाद से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया। जिसमें 82 बोरी कृभको कंपनी की खाद की भरी थी। पूछताछ के दौरान मौके पर कोई दस्तावेज नहीं मिले। पिकअप को सोनकपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की रिपोर्ट तैयार की गई है। बुधवार रात करीब 9:45 बजे बिलारी तहसील के पोस्ट सिरसी के गांव जानकपुर निवासी राजू सिंह ने एसडीएम बिलारी को फोन पर शिकायत की थी, जिसमें सोनकपुर गांव में एक पिकअप में कृभको कंपनी की खाद कालाबाजारी के ले जाने की सूचना दी गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने नायब तहसीलदार को सूचना दी, जिसके बाद छापामारी की गई। पिकअप में 82 बोरी कृभको कंपनी की खाद भरी हुई थी। मौके पर बताया कि यह गौरव चौधरी नाम के व्यक्ति की खाद है, लिहाजा संबंधित दस्तावेज मांगे जाए मौके पर कोई दस्तावेज नहीं मिला। संदिग्ध मानते हुए सोनकपुर थाना पुलिस को पिकअप को सुपुर्द किया गया। पूरे मामले की जांच को ऑपरेटिव विभाग के अधिकारियों को सौंप गई।
मामले में सहायक विकास अधिकारी विकास खंड बिलारी ने एसडीएम बिलारी को रिपोर्ट सौंपी कि उक्त खाद सोनकपुर में शिव शक्ति कीटनाशक एंड फर्टिलाइजर प्राइवेट कंपनी की दुकान की है। जिसके प्रोपराइटर गौरव चौधरी हैं। इसके साथ ही टैक्स इनवॉइस की छाया प्रति भी उर्वरक की दुकान के प्रोपराइटर ने उपलब्ध कराई। प्राइवेट दुकान का खाद होने के कारण कृषि विभाग द्वारा जांच करने की मांग की गई। मामले को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कोऑपरेटिव विभाग को जांच सौंपी। मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि खाद कालाबाजारी को जा रही थी या दुकान के लिए पहुंची है। पूरे मामले में जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।