अब डिलिवरी मैन लाएगा स्वाइप मशीन, करें डिजिटल भुगतान
जल्द ही डिलिवरी मैन स्वाइप मशीन लेकर सिलेंडर की डिलीवरी करेगा। इससे उपभोक्ता डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। मुरादाबाद में डिजिटल भुगतान की शुरुआत भारत गैस की ओर से होगी। जनवरी के पहले हफ्ते में इसकी शुरुआत...
जल्द ही डिलिवरी मैन स्वाइप मशीन लेकर सिलेंडर की डिलीवरी करेगा। इससे उपभोक्ता डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। मुरादाबाद में डिजिटल भुगतान की शुरुआत भारत गैस की ओर से होगी। जनवरी के पहले हफ्ते में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को काफी आसानी होगी। अभी तक तमाम डिलिवरी मैन ज्यादा रकम ले लेते थे इससे भी राहत मिलेगी।
मुरादाबाद में अभी तक तीन कंपनियां इंडेन, भारत और एचपी रसोई गैस की आपूर्ति करती हैं। इन कंपनियों को में सभी की ओर से कैश सिलेंडर डिलीवरी का इंतजाम है। ऐसे में कई बार कुछ डिलीवरी मैन ज्यादा उगाही कर लेते हैं। भारत गैस कंपनी ने अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू करने की तैयारी की है। इससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। वह कैश मेमो के अनुसार भुगतान करेगा। उन्हें ज्यादा भुगतान की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ताओं के घरों में जो गैस सिलेंडर पहुंचाते हैं वह लीकेज वजन चेक करने के साथ ही स्वाइप मशीन का विकल्प देंगे। उपभोक्ता चाहें तो कैश या चाहें तो डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कंपनी के अफसरों को आना था पर वह नहीं आ सके। अब जनवरी के पहले हफ्ते में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। आशुतोष गैस एजेंसी के डायरेक्टर शैलेष कुमार कहते हैं कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयास है इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।