चार सौ डिफॉल्टर आवंटियों को एमडीए का नोटिस
मुरादाबाद। अपने मकान की किस्त एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिए जाने के बावजूद नहीं चुकाने वाले करीब चार सौ आवंटियों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की...
मुरादाबाद। अपने मकान की किस्त एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिए जाने के बावजूद नहीं चुकाने वाले करीब चार सौ आवंटियों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजा गया है। प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से किस्त नहीं चुकाने वाले छह सौ से अधिक आवंटियों को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के दायरे में लेते हुए अपना बकायेदारी चुकाने को कहा गया था, लेकिन, इनमें से कई आवंटियों ने बकाया धनराशि जमा नहीं की। ऐसे सभी डिफॉल्टर आवंटियों को प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भेजे गए हैं जिसमें उन्हें अपना बकाया धनराशि इकतीस मार्च तक हर हालत में चुकाने को कहा गया है। उन्हें एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ही अपनी बकाया धनराशि प्राधिकरण में जमा कराने को कहा गया है। इकतीस मार्च तक बकाया नहीं चुकाने वाले आवंटियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
नीलामी के लिए पंजीकरण की तारीख तीन दिन बढ़ाई
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने नया मुरादाबाद में भूखंड व मकानों को खरीदने के लिए इनके पंजीकरण खोले थे। पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 26 फरवरी घोषित की गई थी। सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन लगातार अवकाश के चलते पंजीकरण की अंतिम तारीख बढ़ाकर एक मार्च कर दी गई है। इन भूखंडों का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
फाइलें अपने कब्जे में रखने पर जेई तलब
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में कार्यरत कुछ अवर अभियंताओं की तरफ से अवैध निर्माण से जुड़ी फाइलें कथित रूप से अपने कब्जे में रखे जाने का मामला सामने आया है। गजरौला में प्रवर्तन से जुड़ी कुछ फाइलें गायब पाए जाने पर अफसरों की जांच में इसका खुलासा होने के बाद ऐसे अवर अभियंताओं से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने अवर अभियंताओं से फाइलें कार्यालय में संबंधित पटल के सुपुर्द करने के बाद नो फाइल ड्यूज का लिखित शपथपत्र देने का फरमान जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।