नरसिम्हानंद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई से कम कुछ भी मंजूर नहीं
महंत नरसिम्हानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब को लेकर दिये गए बयान से मुस्लिम समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। जुमे को शहर में जामा मस्जिद के चौराहे के...
महंत नरसिम्हानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब को लेकर दिये गए बयान से मुस्लिम समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। जुमे को शहर में जामा मस्जिद के चौराहे के साथ ही कई स्थानों पर नरसिम्हानंद सरस्वती के विरुद्ध प्रदर्शन किये गए। ज्ञापन सौंपकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने की मांग की गई।
जुमे की नमाज के बाद यूपी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी जामा मस्जिद चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नरसिम्हानंद के विरुद्ध नारे बाजी की। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। नेतृत्व सलीम अहमद बाबरी ने किया। देहात के विधायक हाजी इकराम कुरैशी, सलीम भांजा, परवेज इकबाल, सैय्यद सिकंदर अली, अकील खां, निजाम हुसैन, गौहर अली बेग, जिशान खां, शुऐब हसन पाशा,अहमद खां, चांद खां आदि मौजूद रहे। उधर ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद -उल-मुसलीमीन ने भी जामा मस्जिद चौराहे पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। शाकिर हुसैन, साहिल शम्सी, आसिफ चौधरी, असलम खां, मोहसिन खां, हाफिज इरफान अंसारी, आरिफ खां,मिर्जा मोहसिन आलम आदि शामिल रहे। उधर नमाज के बाद आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने जीआईसी पर प्रदर्शन किया की। इन्होंने नरसिम्हानंद का पुतला भी फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई और पुलिस पे पुतला ले लिया। नेतृत्व अनवर हुसैन एवं मोहसिन खान ने किया। शाकिर हुसैन, कामिल, एजाज आदि काफी सदस्य शामिल रहे।
नरसिम्हानंद के विरुद्ध कार्रवाई को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद। मरकजी जमीयत अहले सुन्नत ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी को सौंपा। नेतृत्व सुन्नत के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती दानिश कादरी ने किया। उनके साथ मौलाना रईस अहमद, मास्टर महमूद खान, फरीद साबरी, आलम, नाजिम अंसारी, नासिर सिद्दीकी, अमीर अतारी, आसिफ कुरैशी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।