नियामतपुर के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर दिया धरना
Moradabad News - नियामतपुर के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय के बाहर धरना दिया, उनकी मांग थी कि उचित दर की दुकान का आरक्षण शासनादेश के अनुसार किया जाए। वर्तमान में राशन की दुकान का स्थान रिक्त है और प्रशासन द्वारा...
तहसील क्षेत्र के गांव नियामतपुर के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि उचित दर की दुकान के प्रस्ताव का आरक्षण शासन के शासनादेश के मुताबिक कराया जाए और दुकान के प्रस्ताव की तिथि भी निर्धारित की जाए। नियामतपुर में राशन की दुकान का स्थान रिक्त चल रहा है। प्रशासन द्वारा प्रस्ताव की तिथि 15 जनवरी को निरस्त कर दिया गया, ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि उचित दर की दुकान का आरक्षण सामान्य श्रेणी में है जो शासनादेश के विरुद्ध है। वर्तमान में ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति से है और ऐसी जाति के लोगों की जनसंख्या 70 प्रतिशत है लिहाजा प्रस्ताव असफल हुआ था, ग्रामीणों ने मांग उठाई कि दुकान के प्रस्ताव का आरक्षण शासनादेश के आधार पर किया जाए। इस मौके पर अरविंद कुमार ,रघुराज सिंह, राजवीर सिंह, राकेश सिंह, रणजीत सिंह, तेजपाल सिंह, प्रेम सिंह, संजीव, अंकित, पुष्पेंद्र, अतुल, अमरपाल, दीपांशु,लव कुमार, बृजेश, सचिन कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।