एनएचएम कर्मियों को म्यूचुअल तबादले की नीति ने दिया झटका
मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की नई तबादला नीति से कई कर्मियों को झटका लगा है। म्यूचुअल तबादले की अर्जी देने वाले कर्मचारियों का तबादला खारिज किया गया है। एनएचएम में नई भर्ती...
मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) नई तबादला नीति से कई कर्मचारी प्रभावित हैं। मुरादाबाद में कार्यरत ढाई दर्जन से अधिक ऐसे कर्मियों को झटका लगा है जिन्होंने म्यूचुअल तबादले के विकल्प का लाभ उठाने को अर्जी लगाई है। मुरादाबाद में कार्यरत ये सभी कर्मचारी प्रदेश के दूसरे जिलों के निवासी हैं और अपना तबादला मूल जनपद में कराना चाहते हैं। मुरादाबाद में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि म्यूचुअल ट्रांसफर के अंतर्गत मुरादाबाद में कार्यरत किसी कर्मचारी का अपनी पसंद के जिले में तबादला तभी हो सकता है, जब उसकी जगह वहां कार्यरत कोई कर्मचारी मुरादाबाद जनपद का मूल निवासी होने के चलते अपना तबादला यहां कराना चाहता है। ऐसे कर्मचारी नहीं के बराबर मिलने से जनपद में कार्यरत दूसरे जिलों के निवासी कर्मियों के तबादले की अर्जी खारिज कर दी गई है।
बताया कि ऐसे कर्मचारियों को एनएचएम में शुरू हुई नई भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद राहत मिल सकती है। प्रक्रिया के तहत प्रदेश भर में ढाई हजार से ज्यादा नए कर्मियों की नियुक्ति होनी है। जिसमें काफी संख्या में नए कर्मचारियों की तैनाती से पसंदीदा जिले में म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को वहां अपने जिले का कर्मचारी कार्यरत होने का विकल्प मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।