एनएचएम कर्मियों को दीवाली गिफ्ट, खाते में पहुंची सैलरी
दीवाली से पहले एनएचएम के संविदा कर्मचारियों को अक्तूबर की सैलरी मिल गई है। जिले में एक हजार से अधिक कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपने खातों में सैलरी देखी। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि 20...
दीवाली से पहले अक्तूबर की सैलरी पाने के मामले में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने बाजी मारी। शुक्रवार को उनके खाते में अक्तूबर माह की सैलरी आ गई। जिले में कार्यरत एनएचएम के एक हजार से अधिक कर्मचारियों को सैलरी के रूप में दीवाली का तोहफा मिल गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर रघुवीर सिंह ने बताया कि सभी संविदा कर्मचारियों को दीवाली से पहले अक्तूबर की सैलरी दिलाने के लिए 20 अक्तूबर से ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। गुरुवार रात प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही शुक्रवार को सभी कर्मचारियों के खाते में सैलरी पहुंच गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को अक्तूबर के वेतन का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।