एनएचएम के संविदा कर्मियों का एरियर फंसा
Moradabad News - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को वेतन में इंक्रीमेंट तो मिला है, लेकिन पूर्व के बकाया एरियर नहीं मिल रहा है। विभाग का कहना है कि बजट की अनुपब्धता के कारण एरियर अटका...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को कई महीनों के इंतजार के बाद वेतन में इंक्रीमेंट लगना शुरू होने की राहत महसूस हुई, लेकिन अब उन्हें पूर्व का एरियर नहीं मिलने का झटका लगा है। विभाग के अधिकारी एनएचएम का बजट नहीं मिलने का हवाला दे रहे हैं। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीर्जुरहीम ने बताया कि हमारे प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की तरफ से मिले सहयोग के चलते मार्च के महीने से वेतन में इंक्रीमेंट लगना शुरू हो गया है, लेकिन पूर्व के महीनों का एरियर अटक गया है। इसमें बजट की अनुपब्धता का हवाला दिया जा रहा है। नियमानुसार, एनएचएम संविदा कर्मियों को इंक्रीमेंट वित्तीय वर्ष के पहले महीने अप्रैल से देय होता है, लेकिन मुरादाबाद में यह मार्च से मिलना शुरू हुआ है। वह भी कर्मचारियों को इंक्रीमेंट नहीं मिलने का समाचार हिन्दुस्तान में प्रमुखता के साथ छपने के असर से मिलना शुरू हुआ है। अप्रैल से अब तक के बकाए इंक्रीमेंट का एरियर मिलना बाकी है।
एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी अपने इंक्रीमेंट और एरियर की चिंता नहीं करके कार्य पर ध्यान दें। उनके बकाया देय की जिम्मेदारी विभाग की है और विभाग को इसे निभाने की पूरी फिक्र है। किसी कर्मचारी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।
-डॉ.कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।