Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादNHM Approves Budget for AYUSH Medicines in Moradabad After Long Delay

बजट से जिले में ही खरीदी जाएंगी आयुष दवाएं

मुरादाबाद में एनएचएम के अंतर्गत आयुष दवाओं के लिए बजट मंजूर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की खरीद प्रक्रिया शुरू की है। सरकारी अस्पतालों में ढाई साल से आयुष दवाओं की कमी थी। अब शासन से साढ़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 20 Aug 2024 12:34 PM
share Share

मुरादाबाद। एनएचएम के अंतर्गत आयुष दवाओं के लिए बजट मंजूर होने के काफी समय बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की खरीद से जुड़ी प्रक्रिया आरंभ की है। जनपद के सरकारी अस्पतालों में ढाई साल से आयुष दवाओं का अकाल पड़ा हुआ है। आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी दवा मंडल स्तरीय जिला अस्पताल और सीएचसी पर नहीं मिलने से मरीज बेहाल हो रहे हैं। आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगा दी गई है। हिन्दुस्तान की ओर से यह मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद दवाओं की व्यवस्था के लिए शासन से एनएचएम के अंतर्गत जिले के लिए साढ़े बारह लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भारत भूषण ने बताया कि इस बजट से आयुष दवाएं जनपद स्तर पर ही खरीदी जाएंगी। दवा खरीद के लिए एजेंसी तय करने को टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एजेंसी तय होते ही दवा खरीद आरंभ कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें