Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNew Western Disturbance Brings Rain and Temperature Changes to Moradabad

मुरादाबाद में पश्चिमी विक्षोभ ने दी दस्तक, छाए बादल

Moradabad News - मुरादाबाद में शनिवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखा गया। सुबह साफ आसमान और हल्की धूप के बाद, बादलों की आवाजाही से दिन में धूप और छांव का अनुभव हुआ। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 11 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on

नमी से भरी बर्फीली पुरवा हवा के झोंकों के बीच शनिवार को मुरादाबाद में एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दी। जिसके चलते मौसम का मिजाज बदलने की आहट हुई। शनिवार को सुबह के समय साफ आसमान और हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, पूर्वान्ह के समय अच्छी धूप खिल गई, लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुरू हुई बादलों की आवाजाही के चलते मध्यान्ह से शाम तक कभी धूप कभी छांव का एहसास होता रहा। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय ताजा पश्चिमी विक्षोभ को मौसम विभाग की तरफ से काफी मजबूत बताते हुए इसके असर से मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार भी पड़ने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर शनिवार देर शाम से रविवार सुबह तक बना रह सकता है। जिसके असर से इस दौरान कहीं तेज बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आसमान पर बादल छाए होने की वजह से रात का न्यूनतम तापमान औसत से थोड़ा बढ़ा रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रह सकता है। पिछले चार दिनों से रात का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे बना हुआ था। अड़तालीस घंटे पहले मुरादाबाद में रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जोकि औसत से दो डिग्री कम है। आसमान पर बादल छाए होने और हल्की बारिश के चलते रविवार को दिन के अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। रविवार को कुछ इलाकों में गहरी धुंध या कोहरा भी छाने के आसार मौसम विभाग ने जाहिर किए हैं। अगले दो से तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें