Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादNew Vegetable Market Opens in Bilari Every Wednesday and Sunday

नगर पालिका में अब बुधवार और रविवार को लगेगी सब्जी बाजार

बिलारी में अब हर बुधवार और रविवार को ताजा सब्जियों की मंडी लगेगी। नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने इसका उद्घाटन किया और दुकानदारों का स्वागत किया। पुराने मंडी में जगह की कमी के कारण समस्याएँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 30 Oct 2024 07:54 PM
share Share

बिलारी। नगर पालिका परिषद बिलारी में अब हर बुधवार और रविवार को सब्जी मंडी लगेगी। यहां पर ताजा सब्जियां लोगों को मिलेंगे। व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने पहले दिन लगने वाली सब्जी मंडी का उद्घाटन किया। इस बीच यहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों को फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके अलावा पहली बार सब्जी खरीदने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। बिलारी के मोहल्ला बाजार में स्थित पुरानी सब्जी मंडी में पर्याप्त जगह न होने के कारण सब्जी बेचने वाले दुकानदार व बाहर से आने वाले किसानों, खरीदार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लिहाजा नगर पालिका में कपड़े की बाजार आ जाने के बाद अब सब्जी की बाजार भी आ गई। पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बताया कि सप्ताह में रविवार व बुधवार को सब्जी मंडी नगर पालिका में लगेगी। यह ताजी और फ्रेश सब्जी आएंगे, सब्जी बेच रहे दुकानदारों को 3 महीने तक निशुल्क को जगह दी जाएगी। दीवाली के दिन सब्जी मंडी की शुरुआत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें