Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNew Sensor-Based Test System for Driving License in India

डीएल को सेंसर बेस्ड टेस्ट प्रणाली से गुजरेंगे आवेदक

Moradabad News - अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को सेंसर आधारित टेस्ट प्रणाली से गुजरना होगा। यह प्रणाली फरवरी के पहले सप्ताह से लागू होगी। कैमरे और सेंसर गाड़ी चलाने की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। परीक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 11 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को सेंसर बेस्ड टेस्ट प्रणाली से गुजरना होगा। माह के आखिर से फरवरी के पहले सप्ताह तक यह प्रणाली क्रियाशील हो जाएगी। राज्य सरकार ने इस कार्य में एक वाहन निर्माता कंपनी की मदद ली है। जिसने अपने स्तर का कार्य पूरा कर दिया है। ट्रैक, कैमरे और सेंसर प्रणाली पर मुहर लगाने के लिए एक टीम आने वाली है। ड्राइविंग प्रशिक्षण के दौरान गाड़ी चलाने का कैमरा रियल टाइम रिकॉर्डिंग करेगा। सेंसर बेस्ड कैमरे वाहन की चाल और टेस्ट देने वाले की हर गतिविधि देखेंगे। परीक्षा में फेल अभ्यर्थी की धरोहर भी जब्त हो जाएगी। उन्हें सात दिन बाद फिर स्लॉट बुकिंग के जरिए ही दोबारा मौका मिलेगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की आधुनिक व्यवस्था व्यवहार में आने जा रही है।

अब इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन अपना पंजीयन करना होगा। उसके बाद विभाग से टेस्ट का समय मिलेगा। जिसके लिए टेस्टिंग सेंटर पर उपस्थित होना होगा। आवेदक के टेस्टिंग ड्राइव सेंटर पर खड़ा होते ही उसकी हर गतिविधि कैमरे की नजर में कैद होने लगेगी। कैमरा आवेदक की तीन से चार फेस रीडिंग करेगा, फिर वाहन चलाने के दौरान के हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग होती जाएगी। ट्रैक पर वाहन की स्टेरिंग संभालने का समय भी रिकार्ड हो जाएगा। ट्रैक के चारों ओर बारह खंभों पर कैमरे लगाए गए हैं, जो टेस्ट की बारीकी से रिपोर्ट तैयार करेंगे।

निर्माण एजेंसी ऑटोमेशन सिस्टम 17 जनवरी को संभागीय परिवहन विभाग को सौंप देगी। कांठ रोड स्थित कार्यालय परिसर में ट्रैक का निर्माण हो गया है। कैमरा आवेदक के स्टेयरिंग संभालने, सीट बेल्ट लगाने, एक्सीलेटर दबाने, क्लच दबाने, गियर लगाने और गाड़ी को स्पीड में ले जाने  की  निगरानी  करेगा। उसके बाद आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पास या फेल का संदेश मिल जाएगा।

वर्जन

-----

ट्रैक तैयार हो गया है। एजेंसी की ओर से वाहन दौड़ाकर कैमरे की रीडिंग ली जा रही है। नई व्यवस्था जल्द शुरू होने वाली है। यह माह के आखिर तक भी संभव है।

हरिओम, प्राविधिक निरीक्षक, संभागीय परिवहन विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें