Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNeighbors Assault Woman and Daughter-in-law Over Feud in Katghar

रंजिश में घर में घुसकर सास-बहू को पीटा, चार पर केस

Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक महिला और उसकी बहू पर हमला किया। आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 28 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में घर में घुसकर सास-बहू को पीटा, चार पर केस

कटघर थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला और उसकी बहू को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। होली का मैदान निवासी रीना सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार दोपहर वह अपने दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान रितू, सुनीता, कपिल और चंदन उर्फ रवि घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर होने पर आसपास के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें