Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादNCC Day Celebrated at Maharaja Agrasen Inter College Awareness on Drug-Free India

नशा मुक्त भारत के लिए लोगों को किया जागरूक

मुरादाबाद में एनसीसी दिवस पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। मेजर राजीव ढल ने एनसीसी के उद्देश्य बताए। कैडेट्स ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के लिए कला प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 24 Nov 2024 06:47 PM
share Share

मुरादाबाद। 23 यूपी बटालियन एनसीसी सब यूनिट महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मेजर राजीव ढल ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी की स्थापना का उद्देश्य बताया। एनसीसी कैडेट्स समाज के राष्ट्र के उत्थान में किस प्रकार योगदान देते हैं, एनसीसी कैडटों द्वारा की जाने वाली सामाजिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उधर, कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कैडेटों ने कला के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर एनसीसी कैडटों ने स्वयं नशा न करने व दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। सूबेदार उत्तम कुमार राय ने एनसीसी कैडेट को गणतंत्र दिवस परेड के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी अधिकारियों और एनसीसी कैडटों ने एनसीसी गीत गाया।

इस मौके पर संतोष कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रविंद्र सिंह, सक्षम अग्रवाल, अमन खान, अभिषेक सैनी, अर्पित सैनी, रजत सैनी, मो.समीर, अनिकेत, तुषार गौतम, अदनान, अनुराग, तस्सबुर, ध्रुव चाहल, वर्चस्व सिंह, सत्यम तोमर, अर्पित कांत, फैजान, कबीर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें