कैप्टन राजीव चौहान को डीजी एनसीसी मेडल
मुरादाबाद में 76वें एनसीसी दिवस पर डायरेक्टर जनरल एनसीसी ने प्रशंसा पत्र एवं मेडल 2024 के लिए सूची जारी की। 24 बटालियन हेडक्वार्टर को लिस्ट मिली है। कैप्टन (डॉ.) राजीव चौहान ने उप्र डायरेक्टरेट की...
मुरादाबाद। 76 वें एनसीसी दिवस पर डायरेक्टर जनरल एनसीसी ने डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं मेडल 2024 के लिए सूची जारी कर दी है। 24 बटालियन हेडक्वार्टर को लिस्ट मिल गई है। यह सम्मान एवं पुरस्कार एनसीसी दिवस पर प्रतिवर्ष घोषित किए जाते हैं। यह पुरस्कार एनसीसी अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। चयन के उपरांत हिंदू कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ.)राजीव चौहान ने बताया कि उप्र डायरेक्टरेट 17 डायरेक्टरेट में सबसे बड़ा है। दो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एक महिला और एक पुरुष) का चयन किया गया है। कैप्टन राजीव चौहान को इस उपलब्धि के लिए 24 बटालियन एनसीसी मुरादाबाद के कमान अधिकारी कर्नल अमित गणेश, एडम ऑफिसर कर्नल पीएस दासोनी, हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एसएस रावत, सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश, प्रो.आनंद सिंह, मेजर डॉ.मीनू मेहरोत्रा, डॉ.बृजेश तिवारी, डॉ.अमित वैश्य आदि ने शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।