Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादNauchandi Express will go to only Meerut due to non interlocking

छह दिन तक मेरठ से चलेगी नौचंदी

दौराला और खतौली के बीच नॉन-इंटरलाकिंग के चलते नौचंदी छह दिन तक केवल मेरठ जाएगी। ट्रेन 14 से 19 जनवरी तक सहारनपुर नहीं...

हिन्दुस्तान टीम मुरादाबादFri, 12 Jan 2018 02:05 PM
share Share

दौराला और खतौली के बीच नॉन-इंटरलाकिंग के चलते नौचंदी छह दिन तक केवल मेरठ जाएगी। ट्रेन 14 से 19 जनवरी तक सहारनपुर नहीं जाएगी।

बेहतर ट्रेन संचालन के लिए इंटरलाकिंग के काम को मंजूरी मिली है। मेरठ के पास दौराला के अलावा सकौती-खतौली के बीच रेल सेक्शन पर इंटरलाकिंग का काम होगा। मुख्यालय ने सहारनपुर रेल रूट के इन सेक्शनों पर 13 जनवरी से 18 जनवरी तक इंटरलाकिंग के काम मंजूरी दी है। इसके चलते ट्रेन संचालन प्रभावित होगा। मेरठ से सहारनपुर रूट प्रभावित होगा। इसके कारण नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ से सहारनपुर के बीच नहीं चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें