तनुश्री और मुस्कान ने जीती पोस्टर प्रतियोगिता
Moradabad News - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में राष्ट्रीय एकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने भाग लिया। बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की तनुश्री सागर और मुस्कान ने पहला...
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से राष्ट्रीय एकता के लिए सोमवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने प्रतिभा दिखाते हुए पोस्टर तैयार किए। प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा तनुश्री सागर और मुस्कान ने प्रथम स्थान हासिल किया। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की प्रेरणा मोहन और आस्था प्रजापति द्वितीय, जबकि जीएनएम प्रथम वर्ष की निधि और दिपांशी तृतीय स्थान पर रहीं। इससे पूर्व कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के प्राचार्य रविंद्र देव ने बतौर मुख्य अतिथि, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्राचार्य प्रो. जसलीन एम, प्रो. रामनिवास आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।