Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNational TB Eradication Campaign Anganwadi Workers Launch Awareness Rally

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली क्षय उन्मूलन जागरूकता रैली

Moradabad News - स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलवार को रैली निकालकर 100 दिवसीय टीबी अभियान का शुभारंभ किया। बैठक में कार्यक्रम की जानकारी दी गई और एसडीएम ने रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 8 Jan 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलवार को रैली निकाल कर 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत जन जागरूकता का शुभारंभ किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और 100 दिवसीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। बाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तहसील परिसर में पहुंची। क्षय रोग जागरूकता रैली का शुभारंभ एसडीएम प्रीति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह और आशु गुप्ता मौजूद रहे। दिल्ली तहसील परिसर से शुरू हुई और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड से होकर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पहुंची और यहां इसका समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें