हेलमेट लगाने के लिए वाहन चालकों को किया जागरूक
Moradabad News - नेहरू युवा केंद्र और मेरा युवा भारत द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। हेलमेट नहीं पहनने वालों को जागरूक किया गया और हेलमेट पहनने वालों को...
नेहरू युवा केंद्र और मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही जो चालक हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए मिले, उनको पुष्प देकर सम्मानित किया गया। मेरा युवा भारत मुरादाबाद के उपनिदेशक अंकित कुमार गौड़ ने बताया 17 जनवरी से 23 जनवरी तक शहर में यातायात पुलिस के साथ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,सर सैय्यद एसोसिएशन के सदस्य, विकास, अमित राय, रंजीत, दीपक शर्मा, चरण सिंह, चंद्र सिंह, महेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।