Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNagar Palika Parishaad Bilari ne Tehsil Bar Association ke Adhivaktaon ko Vidhik Salahkaar naamit kiya

नगर पालिका ने मुकदमों की पैरवी के लिए नामित किए तीन अधिवक्ता

Moradabad News - नगरपालिका परिषद बिलारी की ओर से तहसील बार एसोसिएशन के छह बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अ​धिवक्ता आफाक हुसैन एडवोकेट समेत तीन अ​धिवक्ताओं को पालिका का​ वि​धिक सलाहकार नामित किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 7 Aug 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

नगरपालिका परिषद बिलारी की ओर से तहसील बार एसोसिएशन के छह बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अ​धिवक्ता आफाक हुसैन एडवोकेट समेत तीन अ​धिवक्ताओं को पालिका का​ वि​धिक सलाहकार नामित किया गया है। बुधवार दोपहर नगरपालिका बिलारी कार्यालय में पालिकाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव और अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने बैठक कर बिलारी तहसील की सभी अदालतों में विचाराधीन नगरपालिका के मुकदमों के निस्तारण की जानकारी ली गई। बाद में अ​​धिशासी अ​धिकारी के सा​थ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बिलारी तहसील के तीन वकीलों आफाक हुसैन, भारत सिंह यादव और अवधेश शर्मा को नगरपा​लिका का अ​धिवक्ता नामित किए जाने का पत्र सौंपा। इस बीच तहसील पहुंचे तो तहसील बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष भगवान शरण माथुर और सचिव अनोद सिंह ने नवनियुक्त अधिवक्ताओं को बधाई दी।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें