नगर पालिका ने मुकदमों की पैरवी के लिए नामित किए तीन अधिवक्ता
Moradabad News - नगरपालिका परिषद बिलारी की ओर से तहसील बार एसोसिएशन के छह बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन एडवोकेट समेत तीन अधिवक्ताओं को पालिका का विधिक सलाहकार नामित किया गया है।
नगरपालिका परिषद बिलारी की ओर से तहसील बार एसोसिएशन के छह बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन एडवोकेट समेत तीन अधिवक्ताओं को पालिका का विधिक सलाहकार नामित किया गया है। बुधवार दोपहर नगरपालिका बिलारी कार्यालय में पालिकाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव और अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने बैठक कर बिलारी तहसील की सभी अदालतों में विचाराधीन नगरपालिका के मुकदमों के निस्तारण की जानकारी ली गई। बाद में अधिशासी अधिकारी के साथ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बिलारी तहसील के तीन वकीलों आफाक हुसैन, भारत सिंह यादव और अवधेश शर्मा को नगरपालिका का अधिवक्ता नामित किए जाने का पत्र सौंपा। इस बीच तहसील पहुंचे तो तहसील बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष भगवान शरण माथुर और सचिव अनोद सिंह ने नवनियुक्त अधिवक्ताओं को बधाई दी।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।