युवक की मौत के मामले में कब्रिस्तान पहुंची पुलिस, की जांच
जलालपुर में 20 अक्टूबर को ट्रक चालक सरफराज की मृत्यु के मामले में नया मोड़ आया है। पिता की शिकायत पर प्रेमिका और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब सरफराज की कब्र खोदने की...
थाना क्षेत्र जलालपुर में 20 अक्टूबर को हुई ट्रक चालक की मौत का राज अब खुलेगा। ट्रक चालक की मौत से पर्दा उठाने के लिए उसकी कब्र को खोदा जा सकता है। ट्रक चालक सरफराज के पिता की शिकायत पर प्रेमिका समेत उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब लोगों की निगाह सरफराज की कब्र पर टिकी है। एक टीम शुक्रवार को सरफराज के गांव उसकी कब्र पर पहुंची थी, लेकिन कुछ देर बाद टीम निरीक्षण कर वापस चली गई। कुंदरकी थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी ट्रक चालक सरफराज के पिता अकील ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे सरफराज का गांव की राशिद की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर सरफराज काफी परेशान रहने लगा था। बेटे को परेशान दिखने पर अकील ने सरफराज से मामले की जानकारी की तो उसने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया और वहीं युवती के पिता और उसके भाइयों के द्वारा युवक को सरफराज का मानसिंक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा था, जिसको लेकर वह काफी परेशान था। 20 अक्टूबर की अकील अपनी पत्नी परवीन के साथ जब अपने घेर में गए तो सरफराज दीवार पर लटका हुआ है। घटना देख पत्नी बेहोश हो गई। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग जमा हो गए और उसके शव को दीवार से उतारकर जमीन पर रख लिया। घटना को आत्महत्या मानकर परिवार ने सरफराज को सपुर्द ए खाक कर दिया। अब इस मामले में 17 दिन बाद नया मोड़ आ गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर राशिद और उसके तीन बेटे बिलाल, बाबू, जीशान और बेटी मुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सेरावत ने कहा कि मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।