उमरी गांव के जंगल में लावारिस हालत में मिला युवक का शव
Moradabad News - - पाकबड़ा थाना क्षेत्र का मामला, कई दिन पुराना है शव, नहीं हुई शिनाख्त पाकबड़ा,

दिल्ली-लखनऊ हाईवे से सटे पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव उमरी के जंगल में गागन नदी किनारे मंगलवार शाम एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के जंगल में गागन नदी किनारे मंगलवार शाम करीब छह बजे कुछ लोगों खेतों से लौट रहे थे। उसी दौरान नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया। थोड़ी देर में ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान करने को कहा, लेकिन कोई पहचान नहीं सका। जिसके बाद फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच कराने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है। फोटो सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही आसपास के थानों और जिलों में भेजी गई है ताकि शिनाख्त कराई जा सके। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।