बदला लोनिवि के नोडल अफसर का कार्यक्रम, अब आज आएंगे
Moradabad News - मुरादाबाद में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विकास मुकेश चंद्र शर्मा शनिवार को सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। विभागीय अधिकारियों ने स्वागत की तैयारी की, लेकिन कार्यक्रम में अचानक बदलाव हुआ। अधिकारियों को...

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष और प्रमुख अभियंता विकास मुकेश चंद्र शर्मा अब शनिवार की सुबह 10 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे। शुक्रवार को विभागीय अधिकारी सतर्क रहे। सर्किट हाउस में स्वागत की तैयारी करने वालों को शाम के चार बजे नोडल अफसर के कार्यक्रम में अचानक बदलाव की जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि जरूरी विभागीय बैठक की वजह से कार्यक्रम में तब्दीली करनी पड़ी। उधर, विभाग के एक्सईएन के खिलाफ आंदोलित डिप्लोमा इंजीनियर्स को मनाने की कोशिश कर रहे अधिकारियों को नोडल अफसर तक कर्मचारियों के मामले के पहुंचने की चिंता सता रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब नोडल अफसर शनिवार को यहां सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। जोन भर के निर्माण की चर्चा करेंगे।
मुरादाबाद जनपद में मुरादाबाद- बिजनौर हाईवे चौड़ीकरण, ठाकुरद्वारा फोरलेन, कुंदरकी- रतनपुर-पाकबड़ा हाईवे और कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र की स्वीकृत परियोजनाओं ने अफसरों की धड़कन बढ़ा दी है। अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह का कहना है कि अचानक कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी मिली। अब शनिवार की सुबह 10 से 11 बजे तक यहां पहुंचने की जानकारी दी गई है। उसके बाद निरीक्षण और समीक्षा के कार्यक्रम तय होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।