महिला ने पति को धमकी देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी, केस दर्ज
Moradabad News - मुरादाबाद में मझोला थाना पुलिस ने मीनाक्षी और उसके परिवार के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित चंचल विल्टोरिया ने आरोप लगाया कि मीनाक्षी ने शादी के बाद धोखा दिया और उसके...

मुरादाबाद। मझोला थाना पुलिस ने लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी मीनाक्षी, उसके परिजनों, सहेली रेनू और उसके पति मोहतशम के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा मीनाक्षी के पति चंचल विल्टोरिया की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। थाना मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी अधिवक्ता चंचल विल्टोरिया ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी मीनाक्षी से हुई थी। आरोप लगाया कि मीनाक्षी की मां शांति देवी, भाई सोनू पाल व शिवम पाल, भाभी ऊषा और मुगलपुरा के लाकड़ी बालान निवासी उसकी सहेली रेनू व रेनू के पति मोहतशम ने मीनाक्षी को अविवाहित गरीब बताकर शादी कराया था। शादी के बाद पता चला कि मीनाक्षी आवारा किस्म की औरत है और लोगों को प्रेमजाल में फसांकर उनसे शादी करती है। बाद में झूठी शिकायतें करके शादी तोड़कर रकम ऐंठती है। अन्य आरोपी उसका इस काम में साथ देते हैं। पीड़ित के अनुसार इस गिरोह का सरगना मोहतशम जो अपनी पत्नी मीनाक्षी को छोड़कर रेनू के साथ किराये के मकान में रहता है। चंचल विल्टोरिया ने आरोप लगाया कि मीनाक्षी धीरे-धीरे अपने भाई की मदद से उसका सारा सामान, जेवर, कपड़ा आदि चोरी कर लिया। जिसका मुकदमा कर रखा है। पीड़ित के अनुसार 1 अक्तूबर 2024 को मीनाक्षी को बरगला कर आरोपी मोहतशम उसे अपने घर ले गया। जाते समय वह घर से 25 हजार की नकदी, सोने की चेन, अंगूठी आदि भी ले गई। पीड़िता का आरोप है कि अब मोहतशम, रेनू, मीनाक्षी और उसके परिवार वाले धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर जान से मारने तक की धमकी दिए हैं। इसकी शिकायत थाने पर की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट में अर्जी लगा दी। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।
एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।