चोरी से काट ले गए यूकेलिप्टस के 20 पेड़, आठ पर केस दर्ज
मुरादाबाद में एक महिला ने आठ लोगों के खिलाफ अपनी जमीन से यूकेलिप्टिस के 20 पेड़ चोरी करने और धमकी देने की शिकायत की है। आरोप है कि आरोपी हिमांशु और पारस खन्ना ने मिलकर महिला की जमीन पर कब्जा करने की...
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ चोरी और धमकी देने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि आठ लोगों ने मिलकर महिला की जमीन से यूकेलिप्टस के 20 पेड़ चोरी से काट कर ले गए। पूछने पर धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सिविल लाइंस के सोनकपुर हरथला निवासी पुष्पा देवी पत्नी योगेश कुमार ने बीते दिन एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि सोनपुर हरथला में उनकी जमीन स्थित है। जिसके पास माधवी महरोत्रा पत्नी स्वर्गीय अशोक मेहरोत्रा की जमीन है, जो हड्डी मिल के नाम से जानी जाती है। हड्डी मिल की मालिक माधवी मेहरोत्रा दिल्ली में रहती है। उनकी जमीन की देखभाल हिमांशु, पारस खन्ना और अधिवक्ता मुमताज हुसैन करते हैं। जमीन के पास में ही हड्डी मिल का गेट है, जहां पर 24 घंटे चौकीदार तैनात रहते हैं। बताया कि उसकी जमीन पर लगभग 20 साल पुराने 20 यूकेलिप्टिस के पेड़ लगे हुए थे।
महिला ने आरोप लगाया कि हिमांशु और पारस खन्ना हड्डी मिल की जमीन की आड़ में पीड़िता की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 19 नवंबर 2014 की रात उसे पता चला कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ काट लिए हैं। पीड़िता ने अपने पति के साथ मौके पर जाकर देखा तो उसकी जमीन पर लगे पेड़ गायब थे और वहां ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के निशान छपे थे। महिला ने अपने पति के साथ जांच पड़ताल की तो पता लगा कि एडवोकेट मुमताज हुसैन, हिमांशु और पारस खन्ना ने हड्डी मिल की मालकिन माधवी मल्होत्रा की सहमति से पेड़ों की कटाई कर दी और भूरा, उस्मान, शफीक के साथ मिलकर शहाबुद्दीन को बेच दिए।
महिला ने यह भी आरोप लगाया की शिकायत करने पर आरोपी हिमांशु और पारस ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि महिला की तहरीर पर आठ नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।