अपराध संक्षेप
Moradabad News - मुगलपुरा में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार अति कुमार पुत्र मोदेश्वर सिंह नि0 ग्राम गोहावर जैत थाना नूरपुर,बिजनौर को चोरी की गई स्कार्पियों कार सहित गिरफ्

मुगलपुरा में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार मुरादाबाद। मंगलवार को मुगलपुरा थाना क्षेत्र में सतीश कुमार पुत्र मदन कुमार निवासी हाथी वाला मन्दिर कानून गोयान को मंदिर जाते समय गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी संजय रस्तोगी पुत्र रामपाल रस्तोगी निवासी मोहल्ला कानून गोयान फैजगंज थाना मुगलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर दिया गया। उसके पास से लाईसेंसी रिवाल्वर .32 बोर व 06 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
नाबालिग को भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोपी दबोचा
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर नाबालिग को भगा ले जाने व बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महावीर पुत्र रामकुँवर निवासी शिव शक्ति नगर आफत नगरी थाना मझोला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मूंढापांडे में भी नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेमपाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम रूपपुर का मझरा थाना शहजादनगर,रामपुर बताया।
टक्कर मारकर युवक की जान लेने वाला ई-रिक्शा चालक दबोचा
मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में टक्कर मारकर युवक की जान लेने के आरोपी ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक पुत्र होतीलाल निवासी बिजली घर नाले के पास पीतल नगरी थाना कटघर बताया। मुकदमा जीशान निवासी भूड़ा का चौराहा द्वारा गलशहीद में दर्ज कराया गया था। एक अप्रैल को उसके भांजे की ई-रिक्शा की टक्कर लगने से मौत हो गई थी।
पत्नी को फांसी लगाकर जान देने के लिए मजबूर करने का आरोपी दबोचा
मुरादाबाद। बुधवार को मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। बुधवार को आरोपी संदीप पुत्र मित्रपाल निवासी ग्राम रनियाठेर थाना मूंढापाण्डे को गिरफ्तार किया गया।
चोरी की स्कार्पियो कार समेत ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
मुरादाबाद। बुधवार को छजलैट पुलिस ने स्कार्पियो कार चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अति कुमार पुत्र मोदेश्वर सिंह निवासी ग्राम गोहावर जैत थाना नूरपुर बिजनौर बताया। उसके पास से चोरी की गई स्कार्पियों कार बरामद हो गई। 21 मार्च को लोकेन्द्र पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम रायपुर थाना स्यौहरा बिजनौर ने छजलैट में मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।