समलैंगिक संबंधों को लेकर हुई थी बिलारी के मोहम्मद की हत्या
बिलारी के मोहम्मद की हत्या समलैंगिक संबंधों को लेकर हुई थी। सोमवार को बिलारी पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी मौका-ए-वारदात से...
बिलारी के मोहम्मद की हत्या समलैंगिक संबंधों को लेकर हुई थी। सोमवार को बिलारी पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी मौका-ए-वारदात से बरामद हो गई। फरार एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
खुलासा एसपी देहात उदयशंकर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान किया। गिरफ्तार हत्यारोपी का नाम इरफान निवासी ग्राम तेवरखास बिलारी बताया। पुलिस के मुताबिक इरफान में तीन अप्रैल को अपने साथी विशारत के साथ मिलकर मोहम्मद अली की हत्या की थी। आरोप है कि विशारत के सगे भाई भूरा उर्फ शराफत के समलैंगिक संबंध मोहम्मद अली से थे। वह मोहम्मद अली के ही घर पर रहता था। मोहम्मद अली की पत्नी भी इसका विरोध करती थी। विशारत ने भाई भूरा को मोहम्मद अली के घर से लाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। बहन की शादी में भी भूरा शामिल नहीं हुआ था। समलैंगिक संबंध होने के कारण विशारत की गांव में भी बदनामी होती थी। मोहम्मद अली ब्याज पर भी पैसे बांटता था। इरफान ने बताया मोहम्मद अली से एक लाख रुपए उधार लिए थे। एक लाख रुपए देने के कारण तेरह बीघा भूमि भी बेचनी पड़ी थी। इसके बाद भी कर्ज चुकता नहीं हुआ था। इसीलिए मोहम्मद को रास्ते से हटाना चाहते थे। उधर विशारत भी मोहम्मद से खफा था। क्योंकि उसके भाई भूरे के मोहम्मद से समलैंगिक संबंध थे। इसी के चलते विशारत के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। चरस पिलाकर मोहम्मद की हत्या कर दी। शव को गांव के बाहर फेंक दिया था। एसपी देहात ने बताया कि फरार विशारत की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।