Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder of 73-Year-Old Woman in Civil Lines Servant Suspect Remains at Large

वारदात के 25 दिन पहले ही आया था हत्यारोपी नौकर

Moradabad News - सिविल लाइंस में केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी की मां प्रमोद रस्तोगी की हत्या उनके नौकर सचिन ने की। सचिन वारदात से 25 दिन पहले काम पर लौटा था। हत्या के बाद उसने सोने के गहने चुराए। पुलिस ने हत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
वारदात के 25 दिन पहले ही आया था हत्यारोपी नौकर

सिविल लाइंस क्षेत्र के परंपरा-1 में रहने वाले केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी की मां प्रमोद रस्तोगी(73 वर्ष) की हत्या करने वाला नौकर सचिन वारदात के 25 दिन पहले ही घर पर आया था। पुलिस ने प्रमोद रस्तोगी के बेटा-बूह से बात की तब इसका खुलासा हुआ। पता चला कि अक्सर सचिन सक्सेना काम छोड़कर चला जाता था और बाद में आकर गिड़गिड़ाकर दोबारा काम पर आ जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर का सामान सुरक्षित है। हालांकि आलमारी का ताला तेड़ने की कोशिश की गई है। उधर पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में लगी है, लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आ सका है।

थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र के परंपरा-1 सोसायटी निवासी केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी बीते 5 मई को पत्नी और बेटे के साथ पुणे में बेटी से मिलने गए थे। घर में उनकी मां प्रमोद रस्तोगी अकेली थीं। बीते गुरुवार को घर के नौकर सचिन सक्सेना ने उनकी हत्या कर दी और शरीर पर पड़े चार सोने के गहने, कंगन, सोने की चेन, अंगूठी और टॉप्स लेकर भाग गया। इस मामले में प्रमोद रस्तोगी के छोटे बेटे डॉ. गौतम रस्तोगी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौकर सचिन सक्सेना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात के बाद से पुलिस की चार टीमें जांच पड़ताल में जुटी हैं। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि प्रमोद रस्तोगी के बेटे ओर बहू पुणे से लौट आए हैं। उनसे बातचीत कर जानकारी जुटाई गई है। पुलिस के अनुसार कारोबारी दया किशन रस्तोगी ने बताया कि सचिन उनके घर कई साल से काम कर रहा है, लेकिन बीच-बीच में वह काम छोड़कर नाटक कंपनी में काम करने चला था था। वारदात के करीब 25 दिन पहले ही वह दोबारा उनके घर आया था। उस समय काम पर रखने से मना किया, लेकिन वह माफी मांगा तो उसे काम पर रख लिया। लेकिन उसने इतना बड़ा धोखा कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछने पर कारोबारी ने बताया कि उनके घर का सारा सामान सुरक्षित है। एक आलमारी का ताला तोड़ने की कोशिश जरूर हुई है। लेकिन उसका भी सामान सुरक्षित है। उधर पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए कैमरों के साथ ही हाईवे पर टोल प्लाजा से भी फुटेज चेक कराई जा रही है। हालांकि आरोपी का अब तक पता नहीं चल सका है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें