युवक की हत्या कर, अधजला शव जंगल में फेंका
Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका अधजला शव खेत में मिला। किसान ने जब खेत की सफाई की, तब शव पर उसकी नजर पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि युवक की...
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव जलाने की कोशिश की गई। बाद में अधजला शव खेत में झाड़ियों के बीच गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। किसान जब खेत पर साफ-सफाई के लिए पहुंचा तब शव पर उसकी नजर पड़ी। सूचना पर सीओ और एसएचओ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। मान जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या करने के बाद अगवानपुर में शव लाकर पहले जलाने की कोशिश की गई, बाद में उसे गड्ढे में दबाकर आरोपी भाग निकले। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर निवासी किसान नेत्रराम के खेत बाईपास के जंगलों के बीच हैं। रविवार को किसान नेत्रराम अपने खेतों की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान खेत के बगल में स्थित बंजर भूमि की ओर से बदबू आने लगी। पास जाकर देखा तो एक गड्ढे में किसी का शव पड़ा था। उसके हाथ गड्ढे से बाहर आ रहे थे। थोड़ी देर में ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर और एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकरियों ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट की टीम मौके पर बुला ली। मिट्टी हटाने पर युवक का अधजला शव बरामद हुआ। मरने वाले का चेहरा पूरी तरह जल चुका था। शिनाख्त नहीं हो सकी। मरने वाले के शरीर पर नीले रंग की जींस थी। साथ ही सफेद रंग की फटी हुई शर्ट पड़ी थी। उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना है। फिलहाल जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पास में ही शव जलाने के भी मिले निशान
मुरादाबाद। जिस स्थान पर गड्ढे में युवक का अधजला शव मिला है उसके कुछ ही दूर एक स्थान पर घास जली हुई मिली। माना जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या करने के बाद शव को वहां ले जाकर पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जलाया गया। वारदात क्यों और किसने की है इसका पता युवक की शिनाख्तगी के बाद ही हो सकेगा। जिसके लिए पुलिस प्रयास में जुटी है।
वर्जन....
अगवानपुर क्षेत्र के जंगल में एक युवक का अधजला शव बरामद मिला है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों और जिलों को सूचना भेज कर गुमशुदा लोगों की सूचना लेकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। युवक की शिनाख्तगी के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई हो सकेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-अर्पित कपूर, सीओ सिविल लाइंस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।