Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादMurder Mystery Decapitated Body of Female Constable Rinky Found Near Ramganga River

रामपुर के महिला सिपाही रिंकी की थी कटघर में मिली सिर कटी लाश

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में रामगंगा नदी किनारे एक महिला का सिर कटा शव मिला। शव रामपुर की महिला सिपाही रिंकी का था, जो एक सप्ताह से लापता थी। पुलिस ने उसके पति सोनू से पूछताछ शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 Oct 2024 01:50 PM
share Share

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर के जंगल में रामगंगा नदी किनारे मिला महिला का सिर कटा शव रामपुर में तैनात सिपाही रिंकी का था। वह एक सप्ताह से लापता थी। रामपुर के सिविल लाइंस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। इस मामले में रामपुर पुलिस महिला सिपाही के पति सोनू से पूछताछ कर रही है। सोनू भी रामपुर में ही तैनात है। थाना कटघर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर गांव देवापुर के जंगल में रामगंगा नदी किनारे महिला का सिर कटा शव मिला था। सूचना मिलने पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ कटघर संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई थी। पुलिस ने शव मिलने वाले स्थान के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया तो घटनास्थल से करीब 25 मीटर दूर महिला का सिर मिला था। इसके अलावा कल्याणपुर बाईपास पुल के पास रामगंगा में करीब सात साल के बच्चे का शव पड़ा मिला था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे के सिर पर हमलाकर हत्या की गई थी जबकि महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर मृतकों के फोटो शेयर किए थे। इसी दौरान रामपुर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने देखा कि उनके क्षेत्र से रिंकी नाम की एक महिला सिपाही गायब चल रही है। पुलिस टीम रिंकी के पति सोनू और परिवार के लोगों को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। जहां पति ने शव देखकर शिनाख्त करने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस रिंकी के मायके वालों को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने शव की शिनाख्त रिंकी के रूप में कर ली। जिसके बाद रामपुर सिविल लाइंस पुलिस उनके सिपाही पति सोनू को हिरासत में ले ली। उससे पूछताछ की जा रही है। रामपुर पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें