Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder Investigation Body Exhumed After 2 5 Months in Kanth

ढाई माह बाद खोदकर निकाला छह साल के बच्चे का शव

Moradabad News - कांठ के ग्राम नयागांव में छह वर्षीय यश कुमार की भूसे के बोरे में दबकर मौत हो गई थी। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का शक जताया। डीएम के निर्देश पर शव को ढाई महीने बाद खोदकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 Oct 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

कांठ। थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव अकबरपुर चैदरी निवासी छह वर्ष के बच्चे की मौत के बाद ढाई माह उसके शव को डीएम के निर्देश पर खोदकर निकाला गया। बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का शक जताया था। इसके बाद शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम नयागांव अकबरपुर चैदरी निवासी यश कुमार पुत्र अशोक कुमार (6) की भूसे के बोरे में दबकर मौत हो गई थी। 6 अगस्त को हुई इस घटना के एक सप्ताह बाद मृतक बालक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पड़ोस के रहने वाले एक दंपति पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया था। शव श्मशान घाट दबा होने के कारण पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए अवगत कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने मामले की जांच की थी। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार योगेश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन की टीम ले जाकर शव श्मशान घाट से खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें