Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurarabad District Level Open Chess Championship Kicks Off with Young Talents

शतरंज के खेल में बच्चे बढ़-चढ़कर कर रहे प्रतिभाग

Moradabad News - मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मिगलानी सेलिब्रेशन में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता में ओपन वर्ग, बालक और बालिका वर्गों में अंडर-11, अंडर-15, और अंडर-17...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
शतरंज के खेल में बच्चे बढ़-चढ़कर कर रहे प्रतिभाग

मुरादाबाद। मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने शनिवार को मिगलानी सेलिब्रेशन में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता ओपन वर्ग, बालक व बालिका वर्गों में अंडर-11, अंडर-15, अंडर-17 में आयोजित की जा रही है,जिसमें कुल पांच राउंड खेले जाने हैं। पहले दिन बालिका वर्ग में अंडर-11 में विल्सोनिया की अदम्य शर्मा, सेंट मैरी स्कूल की खदीजा परवेज, एसएस चिल्ड्रेन गर्ल्स की अलिश्बा आज़म व इनाया आज़म, निओ डेल्स स्कूल की सारा बल, अंडर-15 में सैंट मैरी स्कूल की अद्वैता गौतम, शिर्डी साई की उन्नति कौशिक, गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल की मानवी गिरी और क्रिप्टन की गार्गी देवल, एसएस चिल्ड्रेन की भूमि यादव, अंडर-17 में आरएसडी की चार्वी यादव, आर्यन्स की दीपांकी, एसएम चिल्ड्रेन की माहिम मरियम, सेंट मैरी स्कूल की नंदिनी अग्रवाल बढ़त बनाये हुए थे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधान परिषद् के सदस्य सत्यपाल सैनी ने चैस बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता पूर्व महानगर भारतीय जनता पार्टी एवं कार्तिक मिगलानी उपस्थित रहे। वहीं बालक वर्ग में अंडर-11 केसीएम स्कूल के कैरव वर्मा व अक्षित गुप्ता, निओ डेल्स स्कूल के अथर्व कश्यप, आर्यन्स स्कूल के क्रियाश यादव, व वरदान जिया, गोल्डन गेट से आद्रिक रस्तोगी, स्प्रिंग फ़ील्ड्स से आरिश राज सिंह, आरआरके से अग्रिम वर्मा, अंडर-15 आर्यन्स स्कूल के आरुष राज, आरआरके स्कूल से अक्षोभ्य त्यागी व मानस गौड़, गांधी नगर पब्लिक स्कूल से अरहम हसन, केसीएम से देवास गंगवार, गोल्डन गेट से कौस्तव जैन बढ़त बनाये हुए थे। साथ ही ओपन वर्ग में शौर्य प्रभाकर, वंश गुप्ता, हर्षित कुमार सिंह, हर्षित गुलाठी, मंसूर एहमद व मोहम्मद इमरान बहुत बनाये हुए थे। इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र कान्त सरन, उपाध्यक्ष दोघांत वर्मा, सचिव प्रमोद बिष्ट, वीरेन्द्र सिंह मनराल, अरसम जावेद, स्कूल के कोच में अनवर कमाल, सचिन नैनवाल, मानसी अरोरा,सुधीर शर्मा, देवन्द्र राना, विनीत कुमार व ऋतू चौधरी, तान्या कश्यप, मयंक कश्यप, अभिषेक, मनोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें