एलएलबी और बीए-एलएलबी के छात्रों ने कहा, मूल्यांकन में की गई गड़बड़ी
Moradabad News - -विश्वविद्यालय प्रशासन आज इस मामले में ले सकता है निर्णय - 5500 छात्र फेल

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एलएलबी तृतीय सेमेस्टर और बीए-एलएलबी पंचम सेमेस्टर के अधिकांश छात्रों ने कहा कि मूल्यांकन में गड़बड़ी की गई है। वहीं इस मामले में विवि आज कुछ निर्णय ले सकता है। एलएलबी तृतीय सेमेस्टर और बीए-एलएलबी पंचम सेमेस्टर के करीब 5500 छात्र एनवायरमेंटल लॉ की परीक्षा में फेल हुए हैं। इनमें से कई छात्रों ने अपनी कॉपियों को देखने के बाद मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। हालांकि उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी है। दोनों कोर्स के छात्रों की संख्या लगभग 7000 है। इनमें से करीब 5500 छात्र एक ही विषय एनवायरमेंटल लॉ पेपर में फेल हुए हैं।
हंगामा हुआ तो विवि ने छात्रों को कॉपियां दिखाई। इस पर अधिकांश छात्रों ने कॉपियों को देखने के बाद मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के मीडिया प्रभारी प्रो. अमित सिंह ने बताया कि छात्रों के प्रत्यावेदन मिले हैं। इस मामले में मंगलवार को कुछ निर्णय लिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।