Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMuradabad Speech and Race Competitions Organized by Prohibition Department at School

भाषण में हर्ष और दौड़ प्रतियोगिता में विजय ने मारी बाजी

Moradabad News - मुरादाबाद के विशाल सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मद्य निषेध विभाग ने भाषण और दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। हर्ष और विजय ने भाषण और दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 12 Aug 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। विशाल सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामगंगा विहार में सोमवार को मद्य निषेध विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी के साथ मद्य निषेध प्रदर्शनी भी लगाई गई। मद्य निषेध विभाग द्वारा मनोरंजन की दृष्टि से जादूगर अजय दिवाकर का जादू शो भी आयोजित कराया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्ष, द्वितीय पर प्रियंका, तृतीय प्रिया और चतुर्थ पर अभिषेक रहे। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजय, द्वितीय शिवम, तृतीय आमिर और चतुर्थ स्थान पर कार्तिक रहे।

सभी विजेता छात्र -छात्राओं को क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी प्रकाश सिंह गावर व जिला मद्य निषेध अधिकारी मनोज कुमार ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए। यहां स्कूल के प्रधानाचार्य माधवानंद स्वरूप सक्सेना, उपप्रधानाचार्य पीयूष जायसवाल, शिक्षक राजपाल सिंह, नभ कुमार, गौरव सागर आदि ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें