मुरादाबाद में मेडिकल कालेज का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे विधायक
Moradabad News - नगर विधायक रितेश गुप्ता ने मेडिकल कालेज के मानक पर सीएमओ से डिटेल रिपोर्ट मांगी मुरादाबाद में मेडिकल कालेज का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे विधायकमु
मुरादाबाद में मेडिकल कालेज बनाने की पैरवी नगर विधायक रितेश गुप्ता करेंगे। हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को उठाया तो विधायक ने इसका संज्ञान लिया है। नगर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर फिर से पैरवी की जाएगी। जिस तरह मुरादाबाद यूनिवर्सिटी मिली उसी तरह मेडिकल कालेज की सौगात भी दिलाएंगे। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में स्टाफ की संख्या मानकों को पूरा कर रही है। मुरादाबाद मंडल मुख्यालय होने के बाद भी यहां सरकारी मेडिकल कालेज नहीं है। यहां के लोगों के समुचित इलाज के लिए मेडिकल कालेज की स्थापना अहम मानी जा रही है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 2012 से ही इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। हाल ही में सीएमओ स्तर से यह जानकारी दी गई कि मुरादाबाद का महिला और पुरुष हॉस्पिटल मिलकर स्टाफ की संख्या पांच सौ पहुंच चुकी है इसके अलावा बेड समेत आवश्यक इंतजाम भी हैं। इसे हिन्दुस्तान ने मुद्दा बनाया तो मुरादाबाद के नगर विधायक रितेश गुप्ता ने संज्ञान लिया। नगर विधायक ने बताया कि सीएमओ डा.कुलदीप सिंह से इस मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है। सभी सूचनाओं का संकलन करने के बाद वह लखनऊ में मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के लोगों के हित मे मेडिकल कालेज का निर्माण करवाने के लिए उसी तरह से प्रयास करेंगे जिस तरह मुरादाबाद में सरकारी यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए प्रयास किया। नगर विधायक ने कहा कि मुरादाबाद के लोगों के इलाज की सहूलियत के लिए वह पूरी ताकत से इसके लिए प्रयास करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।