बिलारी में पालिका बोर्ड की बैठक, चार करोड़ के प्रस्ताव पास
Moradabad News - नगर पालिका परिषद के सभागार में शनिवार को पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें चार करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा आय व्यय को लेकर...
बिलारी। हिन्दुस्तान संवाद
नगर पालिका परिषद के सभागार में शनिवार को पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें चार करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा आय व्यय को लेकर भी चर्चा की गई। सभासदों ने विकास कार्यों को लेकर कई मुद्दे उठाए।
शनिवार को पालिका अध्यक्ष ज्योति सिंह की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें हाजी राजू रफीक ने प्रस्ताव रखा कि नगरपालिका की जो भी भूमि खाली पड़ी है। उसे प्रीमियम किराए के दर पर लोगों को दिया जाए ताकि कोई उस पर अवैध कब्जा ना कर सके। इससे राजस्व भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिलारी के चौधरी चरण सिंह पार्क के पास, मोहल्ला ठाकुरान के पास आदि जगह पर पालिका की भूमि है। जिसे किराए पर दिया जा सकता है। बिलारी के सभासद राकेश यादव ने प्रस्ताव रखा कि बिलारी में आंगनबाड़ी केंद्रों को खुलवाया जाए, आंगनबाड़ियों की भी नियुक्ति की जाए। इस पर बैठक में मौजूद सुबोध गुप्ता ने बताया कि बिलारी के लिए 36 आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रस्ताव बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता की ओर से शासन को भेजा जा चुका है। बैठक में वार्ड व क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों प्रस्ताव रखे गए। पालिका अध्यक्ष ज्योति सिंह ने सभी से आग्रह किया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली के त्यौहार को मनाएं। इसके साथ ही सभी पालिका सदस्यों को जिम्मेदारी दी कि वह त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपनी ओर से भी पहल करें। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी ऋषि पाल सिंह, आशीष शंकर पांडे, राकेश यादव, गंगा सरन प्रजापति, दीपक गोस्वामी, कविता ठाकुर, दीपक यादव, मोहम्मद रिजवान उर्फ मुन्ना, मनीष राणा, अभिषेक शर्मा, इकरार हुसैन, महेश कुमार आदि सहित अनेकों सभासद मौजूद रहे। वहीं पालिका की ओर से बाबू शाहिद हुसैन, संजय सक्सेना ,अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।