पालिका के 54 किरायेदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकी
ठाकुरद्वारा में नगर पालिका परिषद की 54 दुकानों के किरायेदारों ने अपनी दुकानों को दूसरे लोगों को बेच दिया। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया, लेकिन अधिशासी अधिकारी ललित कुमार...
ठाकुरद्वारा। नगर पालिका परिषद की 54 दुकानों के किराएदारों ने अपनी दुकानों को दूसरे किरायेदारों को बेच डाला। पालिका अध्यक्ष के आदेश पर इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी करने को लेकर पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी और अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य के बीच तनातनी का माहौल बन गया था। पालिका के किराएदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकने से हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को इन सभी किराएदारों की बैठक में पालिका अध्यक्ष से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका परिषद की 54 दुकानों का लगभग 20 साल पहले आवंटन किया गया था। इन दुकानों का किराया बहुत ही कम था लेकिन 20 साल की अवधि के बाद हालत काफी बदल गए और 54 दुकानदारों ने बहुत मोटी रकम वसूल कर इन दुकानों को दूसरे लोगों को बेच डाला। यह लोग पालिका को नाम मात्र का ही किराया दे रहे हैं। पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी ने इन सभी 54 किराएदारों को नोटिस जारी करने के आदेश कर दिए लेकिन अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने इन नोटिस पर हस्ताक्षर नहीं किए। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी का कहना है कि यह दुकान नगर पालिका परिषद की प्रॉपर्टी हैं। किरायेदारों को इन्हें बेचने का कोई अधिकार नहीं है। नियमानुसार उनसे दुकान वापस ली जानी चाहिए। उधर, अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य का कहना था कि पालिका बोर्ड ने यह 54 दुकान अन्य लोगों को देने के लिए प्रस्ताव किया था। इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। यदि आवश्यक होगा तो कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर कार्रवाई की तलवार लटकने पर रविवार को पालिका के किराएदारों में हड़कंप मचा रहा। किराएदारों ने बैठक गोपनीय रूप से बैठक कर पालिका अध्यक्ष से सामूहिक रूप से बात करने का निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।