एमडीए के कर्मियों को बहाली का 18 से विरोध प्रदर्शन नगर निगम कर्मचारियों की गेट मीटिंग
मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से हटाए गए 110 दैनिक कर्मचारियों की बहाली के लिए कल से अभियान तेज होगा। विभागीय कर्मचारी 18 जनवरी से गेट मीटिंग...
मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से हटाए गए 110 दैनिक कर्मचारियों की बहाली के लिए कल से अभियान तेज होगा। विभागीय कर्मचारी 18 जनवरी से गेट मीटिंग कर बहाली का मुद्दा उठाएंगे। सोमवार को नगर निगम कार्यालय से गेट मीटिंग की शुरुआत होगी।
एमडीए से हटाए गए दैनिक कर्मचारियों की बहाली का मुद्दा गरम है। कर्मियों की बहाली को लेकर तमाम विभागीय कर्मचारी लामबंद है। प्राधिकरण कार्यालय में रोजाना प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहा है। शुक्रवार को प्राधिकरण व नगर निगम कर्मचारियों ने स्कूटर रैली निकाली और कमिश्नर का घेराव किया। आंदोलन तेज करने के लिए कर्मचारी संगठनों ने विरोध की ठानी है। संगठन सोमवार से गेट मीटिंग कर विरोध जताएगा। इसकी शुरुआत नगर निगम कार्यालय से होगी। सोमवार को सुबह दस से बारह बजे तक तमाम विभागों के कर्मचारी गेट मीटिंग कर विरोध जताएंगे। गेट मीटिंग में निगम के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी जुटेंगे।
आंदोलन को लेकर गठित समन्वय समिति के सचिव मोहम्मद सुब्हान और निगम कर्मचारी नेता राजू अंबेडकर व अमर सिंह का कहना है कि एमडीए के कर्मचारियों की बहाली के लिए तमाम विभागीय संगठन एक प्लेटफार्म पर है। संगठन चाहते है कि 25 साल से एमडीए में कार्यरत कर्मचारियों की जल्द बहाली हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।