Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMumbai-bound Lalkuan-Bandra Express Train Fully Booked on First Day

पहले ही दिन लालकुंआ-बांद्रा एक्सप्रेस में वेटिंग

Moradabad News - मुंबई जाने वाली लालकुंआ-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहले दिन ही फुल हो गई। आरक्षण सुबह शुरू हुआ और शाम तक स्लीपर कोचों में आरएसी शो होने लगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन 21...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 Oct 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई जाने वाली लालकुंआ-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहले दिन ही फुल हो गई। सुबह आरक्षण शुरू हुआ। दिन में स्लीपर से लेकर एसी कोचों में आरक्षण होने लगा। शाम तक स्लीपर कोच आरएसी शो होने लगा। जबकि, मंगलवार को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन में वेटिंग शुरू हो गई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुंआ से बांद्रा टर्मिनल के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू किया है। यह ट्रेन लालकुंआ से 21 अक्तूबर व बांद्रा से 22 अक्तूबर को रवाना होगी। शुक्रवार को रेलवे के सिस्टम पर ट्रेन के आरक्षण के लिए बुकिंग शुरू हुई। ट्रेन में पहले सफर के लिए यात्रियों ने बुकिंग करा ली। मुम्बई जाने वाली ट्रेन के एसी कोचों में भी गिनती की सीटें बचीं हैं।

ट्रेन का पहला फेरा लालकुंआ से 21 अक्तूबर को होगा। शुक्रवार की शाम तक मुरादाबाद से बांद्रा जाने के लिए स्लीपर में आरएसी शो होने लगा। जबकि ट्रेन के 3 ई, 3 एसी में भी गिनती के सीटें खाली है। 2 एसी कोच में महज 17 सीटें खाली हैं। जबकि 22 अक्तूबर को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन के कोच में आज ही सीटें फुल हो गईं। स्लीपर व 3 एसी में वेटिंग शुरू हो गई है। 3 ई व 2 एसी में आरएसी है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि मुंबई के लिए नई ट्रेन का संचालन मुरादाबाद से 21 अक्तूबर को शुरू होगा। लालकुंआ से ट्रेन इस सोमवार व बांद्रा टर्मिनल से लालकुंआ के लिए 22 अक्तूबर मंगलवार को चलेगी।

यह है इस ट्रेन का किराया:

रेलवे ने मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेन का किराया निर्धारित कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद से बांद्रा टर्मिनल के लिए स्लीपर क्लास में 665, 3 ई में 1685, 3 एसी में 1790 व 2 एसी में 2570 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें