Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादMother and daughter cheated crores by opening chit fund company

चिटफंड कंपनी खोलकर मां-बेटी ने ठगे करोड़ों

कटघर थाना क्षेत्र में चिटफंड कंपनी खोलकर मां-बेटी ने लोगों के करोड़ो रुपये ठग लिए। उन्होंने निवेशकों को मोटे ब्याज का लालच देकर फंसाया। आगरा में तैनात सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 28 Aug 2019 07:30 PM
share Share

कटघर थाना क्षेत्र में चिटफंड कंपनी खोलकर मां-बेटी ने लोगों के करोड़ो रुपये ठग लिए। उन्होंने निवेशकों को मोटे ब्याज का लालच देकर फंसाया। आगरा में तैनात सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए देर शाम मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम पकड़ी गईं मां-बेटी से पूछताछ कर रही है।

ठगी का शिकार अनिल कुमार सिंह पुत्र राममूर्ति सिंह हाथरस के गुबरानी थाना मुरसान के रहने वाले हैं। आगरा में सिपाही के पद पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर एक मारकेबिल कंपनी नाम से वेवसाइट का विज्ञापन देखा। ऑन लाइन और ऑफ लाइन निवेश करने वालों को मात्र चार माह के भीतर पैसा दो गुना करने का दावा किया गया था। दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो मोटा लाभ कमाए जाने की बात कही। किसी ने पांच लाख तो किसी ने बीस लाख कमाने की बात कही। कटघर थाने के सामने कंपनी के ऑफिस पहुंचकर भी जानकारी की। इसके बाद कंपनी में साढ़े छह लाख रुपए निवेश कर दिए। कुछ समय तक हर माह मोटा ब्याज भी दिया गया। अचानक ब्याज देना बंद कर दिया। बात करने पर मां-बेटी टरकाने लगी। दोबारा कटघर आकर कंपनी की मालकिन निशा त्यागी पत्नी महेंद्र सिंह त्यागी से बात की तो बताया कि कंपनी घाटे में चल रही है। मूलधन वापस कर दिया जाएगा। इसी बीच कंपनी में मोटा निवेश करने वाले पचास से अधिक लोग भी पहुंच गए। तब पता चला कि करोड़ों रुपए लोगों ने मोटा लाभ कमाने के उद्देश्य से निवेश किए गए हैं। बुधवार को कटघर थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। देर शाम पुलिस ने कंपनी की मालकिन निशा त्यागी पत्नी महेंद्र सिंह त्यागी व शैली त्यागी पुत्री महेंद्र सिंह त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि फरार अन्य जालसाजों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें