उत्तर रेलवे स्क्रैप बिक्री में मुरादाबाद रेल मंडल पहले स्थान पर
Moradabad News - मुरादाबाद रेल मंडल ने स्क्रैप निस्तारण में 81 करोड़ रुपये की बिक्री की है। यह पिछले साल के 75 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार करता है। डीआरएम राज कुमार सिंह के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। मंडल में...

रेलवे में स्क्रैप निस्तारण में मुरादाबाद रेल मंडल ने 81 करोड़ की बिक्री की है। पिछले साल के लक्ष्य को पार कर स्क्रैप बिक्री में उत्तर रेलवे में अव्वल आया है। पिछले साल स्क्रैप निस्तारण में मुरादाबाद मंडल में 75 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। डीआरएम राज कुमार सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विवेक जोशी के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन किया। सीनियर डीसीएम आदित् गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडल भंडार डिपो में स्क्रैप निस्तारण का लक्ष्य रू 75 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया। पर मुरादाबाद में स्क्रैप बिक्री में 81 करोड़ रुपये की बिक्री की है। इंजीनियरिंग, सी एंड डब्लू, लोको आदि शाखाओं मे पड़े स्क्रैप को चिंहित कर बिक्री कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।