संभल बवाल के बाद मुरादाबाद में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी
मुरादाबाद में संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों ने पैदल मार्च किया और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई। सोशल मीडिया पर...
मुरादाबाद। संभल में रविवार को हुए बवाल के बाद मुरादाबाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। डीएम-एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इसके अलावा धार्मिक स्थलों और उसके आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई। सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त, रूट मार्च और फ्लैग मार्च किए। मिश्रित आबादी और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। कोर्ट के आदेश पर संभल जिले में शाही मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची तो बवाल खड़ा हो गया। पथराव, आगजनी और बवाल में तीन की मौत भी हो गई। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होने लगे, जिससे अन्य क्षेत्रों में भी इस बवाल के फैलने की आशंका बन गई। इसी को ध्यान में रखते हुए डीजीपी मुख्यालय प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया। डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल खुद कटघर और गलशहीद थाना क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल मार्च करने सड़क पर उतर गए। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बना कर रखें। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों तो एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बिलारी थाना क्षेत्र में पहुंच कर फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। सीओ अर्पित कपूर ने अगवानपुर और मझोला के जयंतीपुर और टीपीनगर चौकी क्षेत्र, सीओ हाईवे कुलदीप कुमार ने पाकबड़ा कस्बे में, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने भी सड़क पर उतर कर फोर्स के साथ पैदल मार्च, पैदल गश्त और रूट मार्च किया। शहर और देहात के अन्य सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस सड़कों पर नजर आई। शहर के मझोला थाना क्षेत्र सहित मिश्रित आबादी वाले और संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन से निगरानी कराई।
सोशल मीडिया पर रखी जा रही पैनी नजर
मुरादाबाद। संभल बवाल के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई। पुलिस साइबर सेल और सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखे हुए है। इस दौरान भ्रामक सूचनाओं का खंडन भी पुलिस की ओर से किया जा रहा है। विवादित और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के अकाउंट पर भी विशेष नजर रखी गई है।
संभल में कोर्ट के आदेश का पालन कराने के दौरान पुलिस पर पथराव और बवाल की घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अलर्ट जारी किया गया है। सभी सीओ और थाना प्रभारियों को क्षेत्र में रहकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। कोई भी भ्रामक सूचनाएं फैलाकर माहौल खराब करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।