Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMoradabad DM Reviews Circle Rate Objections Resolves 42 Out of 46 Cases

42 आपत्तियों का निस्तारण, शहरी क्षेत्र में नहीं बढ़ेगा सर्किल रेट

Moradabad News - डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में सर्किल रेट की आपत्तियों पर बैठक हुई। 46 में से 42 आपत्तियों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष चार का निस्तारण रिपोर्ट न मिलने के कारण कल तक होगा। नगर निगम क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 28 Aug 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में सर्किल रेट की आपत्तियों पर बैठक की गई। जिसमें 46 आपत्तियों पर सुनवाई की गई। 42 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष चार में रिपोर्ट नहीं आने पर उनका निस्तारण कल तक होगा। डीएम ने नगर निगम क्षेत्र में सर्किल रेट नहीं बढ़ाने को कहा है। सर्किल रेट उसी क्षेत्र में बढ़ेगा जहां बाजार मूल्य में अंतर है। एक संतुलित सर्किल रेट लिस्ट और बाजार मूल्य के मुताबिक निधार्रित कर लागू की जाएगी। कलक्ट्रेट में बुधवार को सर्किल रेट की आपत्तियों की सुनवाई में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि सर्किल रेट व्यवहारिक हो यह ध्यान में रख कर रेट लिस्ट जारी की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में जहां ज्यादा रेट प्रस्तिवित कर दिया गया है उसे निरस्त किया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्रा एआईजी स्टांप अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में 46 आपत्तियों में 42 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। चार ऐसी आपत्तियां शेष हैं जिनका निस्तारण उनकी रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से कल तक कर दिया जाएगा। कई आपत्तिकर्ताओं ने रेट कम होने का हवाला देकर कुछ क्षेत्र में रेट बढ़ाने की मांग की। वहीं कुछ ने ज्यादा रेट की बात कुछ स्थानों के लिए उठाई। इसमें डीडी राइटर, किसान यूनियन के नेता समेत कई आपत्तिकर्ता मौजूद रहे। एआईजी स्टांप अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर फाइनल लिस्ट तैयार होगी। जिसमें शहरी क्षेत्र में सर्किट रेट में कोई इजाफा नहीं होगा। एक सितंबर से नई संशोधित लिस्ट लागू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें