Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMoradabad District Hospital Set to Become Medical College Enhancing Healthcare Services

मेडिकल कॉलेज बनने के मानक पर पहुंचा जिला अस्पताल

Moradabad News - मुरादाबाद में जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित होने की स्थिति में है। अस्पताल ने आवश्यक 500 कर्मचारियों की संख्या पूरी कर ली है और ICU वार्ड का निर्माण शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज बनने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 15 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on

सालाना हजारों करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा देश के खजाने में बरसाने वाला मुरादाबाद एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए तरस रहा है। मुरादाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग उठा रहे यहां के लोगों के लिए उम्मीद की किरण जागी है। मुरादाबाद का मंडल स्तरीय जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित होने का हकदार हो गया है। जिला अस्पताल ने मेडिकल कॉलेज बनने के जरूरी मानक को अब पूरा कर लिया है। मेडिकल कॉलेज बनने के लिए अस्पताल में पांच सौ कर्मचारियों के कार्यरत होने का मानक है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला व महिला अस्पताल को मिलाकर कार्यरत स्टाफ की संख्या पांच सौ पहुंच गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्टाफ का मानक पूर्ण होने को देखते हुए जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने की कार्यवाही शासन स्तर से शुरू की जा सकती है।

अधिकारियों की बात,

मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बनने की स्थिति में आ गया है। स्टाफ का मानक पूरा होने के साथ ही अस्पताल की बिल्डिंग और यहां संचालित विभिन्न विभाग भी चिकित्सकीय सुविधा की दृष्टि से जरूरी मानक पूरे कर रहे हैं।

डॉ.कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी

मेडिकल कॉलेज बनने के लिए अस्पताल पांच सौ का स्टाफ होने के मानक को पूर्ण कर चुका है साथ ही अब अस्पताल परिसर में सौ बेड के आईसीयू वार्ड के निर्माण की कार्यवाही आरंभ हो रही है। आईसीयू वार्ड स्थापित होने पर स्टाफ की संख्या बढ़कर छह सौ तक पहुंच जाएगी।

डॉ.संगीता गुप्ता, प्रमुख चिकित्साधीक्षक, जिला अस्पताल

चौबीसों घंटे मिलेंगे डॉक्टर,बढ़ेगी इलाज की सहूलियत

मुरादाबाद। मेडिकल कॉलेज बनते ही जिला अस्पताल चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में पूरी तरह से बदल जाएगा और यह काफी हाइटेक रूप में सामने आएगा। अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित हो जाने की स्थिति में प्रशिक्षु डॉक्टर चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगे। मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में भी उनकी भागीदारी होगी। अस्पताल के जिन विभागों में जांच और इलाज के लिए आधुनिक व जरूरी उपकरणों की अभी कमी है वह भी मेडिकल कॉलेज बनते ही पूरी हो जाएगी।

डीएनबी की पढ़ाई ने दिखाई मेडिकल कॉलेज की झलक

मुरादाबाद। मंडलीय जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में डीएनबी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। बच्चों की चिकित्सा के क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित होने को लेकर बढ़ते कदमों की एक झलक माना जा रहा है। पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र चौबीसों घंटे उपलब्ध होने के चलते मरीजों को चिकित्सा सेवा देने के मामले में भी नए आयाम स्थापित करते नजर आएंगे। अस्पताल के मेडिसिन विभाग को भी डीएनबी की पढ़ाई के लिए तैयार करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस संबंध में आवेदन कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन का अगला कदम यहां सर्जरी विभाग में डीएनबी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए आवेदन का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें