मणिपुर मॉडल पर मुरादाबाद में खुलेंगी प्रदेश की पहली स्ट्रीट जोन में लाइब्रेरी
Moradabad News - स्ट्रीड फूड का लुत्फ लेने वाले कई तरह की पुस्तकों को पढ़ कर अपना समय बिता सकेंगे मणिपुर मॉडल पर मुरादाबाद में खुलेंगी प्रदेश की पहली स्ट्रीट जोन में ल
स्ट्रीड फूड का लुत्फ लेने वाले कई तरह की पुस्तकों को पढ़कर अपना समय बिता सकेंगे मंडलायुक्त की पहल पर प्रोजेक्ट के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी में जुटे अधिकारी
मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता
मुरादाबाद में लोगों को पिकनिक स्पॉट पर पढ़ने के लिए विभिन्न तरह की पुस्तकें भी मिलेंगी। पढ़ने की आदत को और विकसित करने के लिए स्ट्रीट फूड जोन में लाइब्रेरी स्थापित होंगी। इसके लिए मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने संयुक्त प्रयास किए हैं। जल्द ही इस प्रस्ताव को धरातल पर उतारा जाएगा।
स्ट्रीट फूड जोन में जो लोग बच्चों के साथ घूमने निकलेंगे उनके पास जितना वक्त होगा उस वक्त में वह पुस्तकों का भी अवलोकन कर सकेंगे। सभी तरह की पुस्तकों को इन स्थानों पर रखवाया जाएगा। जिसमें रुचि के अनुसार लोग अपनी पुस्तकें चुन सकेंगे। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मणिपुर में इस तरह की लाइब्रेरी का ट्रेंड दिखाई देता है उसी तरह मुरादाबाद में प्रयोग होगा। जिसमें लोगों को अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें मिलेंगी। मुरादाबाद में कई स्थानों पर पीएम स्वनिधि मे अलग अलग फूड जोन विकसित हो रहे हैं। हाल में ही कंपनी बाग में वेंडिंग जोन का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया था। इसी तरह दिल्ली रोड, कांठ रोड सिविल लाइन्स, अंबेडकर पार्क, गन्ना भवन स्थित फूड जोन में इस तरह की लाइब्रेरियों की स्थापना होगी। जहां खाली वक्त का सदुपयोग लोग खाद्य पदार्थों के साथ पुस्तकें पढ़कर कर सकेंगे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि करीब पांच सौ दुकानें वेडिंग जोन में अलग-अलग स्थान पर एकरूपता के साथ बनाई जा रही हैं।
सभी तरह की पुस्तकें मुहैया करवाई जाएंगी
इन स्थलों पर साहित्यक पुस्तकें, बच्चों के साहित्य, कविता की किताबें। नई तकनीक, खेल से संबंधित करेंट आफेयर समेत योजनाओं की जानकारी देने वाली कई तरह की पुस्तकें होंगी। मंडलायुक्त ने कहा कि इसके लिए अभी प्लान तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में इसका कार्य चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।