एक्सपोर्ट यूनिटों में देखें वैकेंसी का ब्लैकबोर्ड, बिना इंटरव्यू पाएं नौकरी
Moradabad News - मुरादाबाद की निर्यात इकाइयों में बेरोजगारी के बीच नौकरी की उपलब्धता हमेशा बनी रहती है। स्प्रिंग फेयर के बाद काम की जरूरत बढ़ने से वैकेंसी का दायरा और बढ़ेगा। यहां योग्य अभ्यर्थियों को बिना किसी लंबी...

मुरादाबाद। जहां एक तरफ तमाम सरकारी विभागों में नौकरी नहीं मिलने की समस्या है। विभागों के साथ ही कई कंपनियों में नौकरी मिलने की प्रक्रिया काफी कठिन और जटिल है वहीं, मुरादाबाद की निर्यात इकाइयां इस मामले में अपवाद बनने के साथ ही एक अलग नजीर पेश कर रही हैं। मुरादाबाद की निर्यात इकाइयों में बेरोजगारों के लिए भर्ती होने की वैकेंसी बारहों महीने उपलब्ध रहने जैसी सदाबहार स्थिति है और अब स्प्रिंग फेयर के बाद काम के लिए कामगारों की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाने के मद्देनजर वैकेंसी का दायरा बढ़ने जा रहा है। मुरादाबाद की लगभग सभी निर्यात इकाइयों में वैकेंसी का ब्लैक बोर्ड हमेशा लगा रहता है। जहां 'आवश्यकता है' शीर्षक से विभिन्न पदों के लिए कामगारों की जरूरत से जुड़ी सूचना हमेशा लिखी हुई देखी जा सकती है। निर्यातकों का कहना है कि वैसे तो सालभर एक्सपोर्ट यूनिट के प्रवेश द्वार पर लगे नोटिस बोर्ड पर वैकेंसी चमकती हैं, लेकिन, अप्रैल और मई में नौकरियों की उपलब्धता का दायरा काफी तेजी से बढ़ जाता है।
निर्यातकों के मुताबिक इकाई में निर्धारित कार्य के लिए योग्य अभ्यर्थी मिलते ही उसे बिना लंबा चौड़ा इंटरव्यू लिए और भर्ती की औपचारिक प्रक्रिया से गुजारे बिना तत्काल नियुक्त कर दिया जाता है।
वैकेंसी का नोटिस बोर्ड साल के लगभग 365 दिन लगे रहना मुरादाबाद की निर्यात इकाइयों की एक विशिष्ट खूबी है। मुरादाबाद की इकाइयों में जिन पदों पर अभ्यर्थियों की जरूरत होती है उनकी नियुक्ति बिना किसी लंबी जटिल प्रक्रिया के की जाती है। तमाम संस्थानों की तुलना में इस दृष्टिकोण से निर्यात इकाइयों का परिदृश्य बिल्कुल अलग है।
संजय गुप्ता, डिविजनल चेयरमैन, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
मुरादाबाद की निर्यात इकाइयों में काम के लिए जरूरी योग्यता के अनुरूप जो अभ्यर्थी पहुंचते हैं उन्हें इंटरव्यू आदि किसी भर्ती प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ता। योग्य अभ्यर्थियों को अत्यंत साधारण प्रक्रिया के जरिये तत्काल नियुक्त कर लिया जाता है। इकाइयों में काम की जरूरत बढ़ते ही नौकरी के लिए वैकेंसी भी बढ़ने का परिदृश्य रहता है।
नवेदउर्रहमान, अध्यक्ष, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।