रिमझिम बारिश, ठंडी हवा ने पारा आठ डिग्री गिराया
सितंबर के तीसरे हफ्ते में मुरादाबाद में रिमझिम बारिश और ठंडी हवा से गुलाबी ठंड का अनुभव हुआ। बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से आठ डिग्री कम है। मौसम विभाग के...
मुरादाबाद। सितंबर के तीसरे हफ्ते में रिमझिम बारिश के साथ नम और ठंडी हवा चली तो शहरवासियों ने गुलाबी ठंड का एहसास किया। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान औसत से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया। बारिश ज्यादा नहीं हुई, लेकिन दिनभर आसमान पर बादल छाए रहने और नमी से भरी ठंडी हवा चलने से मौसम काफी खुशगवार हो गया। अपनी विदाई के महीने में मानसून मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में एक बार फिर एक्टिव हुआ तो मौसम का मिजाज भी काफी बदल गया। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि औसत से आठ डिग्री सेल्सियस कम है। रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम है। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे 13 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। दिन के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।