किसी के बयान की परवाह नहीं करें शमी, खेल के बारे में सोचें : बदरुद्दीन
Moradabad News - इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया दी। मौलाना ने शमी के रोजा न रखने और एनर्जी ड्रिंक पीने पर सवाल उठाया था। बदरुद्दीन ने कहा कि शमी को...
इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के विरुद्ध रोजा न रखने पर एक मौलाना के बयान पर शमी के कोच बदरुद्दीन भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि शमी को किसी के बयान की परवाह नहीं करनी चाहिए वह अपने खेल और देश के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि ट्रोल करने वाले अगर देश प्रेमी हैं तो ऐसा नहीं करें। खेल के परिणाम पर असर पड़ेगा तो वह कहां से देश प्रेमी हुए जो ऐसी बात करते हैं। आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आस्ट्रेलिया के मैच के दौरान मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर सवाल उठाए। यहां तक कह दिया कि मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रख कर गुनाह किया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि शमी ने क्रिकेट के दौरान उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पीया। दुनिया ने देखा है इससे गलत पैगाम गया उन्होंने रोजा न रख कर गुनाह किया। वह शरीयत के अनुसार वह गुनहगार हैं। मुरादाबाद निवासी उनके कोच बदरुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद शमी ने जो किया ठीक है। उन्होंने कहा कि शमी ने कोई गुनाह नहीं किया है वह जो कर रहे देश के लिए कर रहे। वही सबसे पहले है। रोजा आप अपने लिए करते हैं। नमाज आप अपने लिए पढ़ते हैं। पर्सनल चीजें बाद में हैं पहले देश और खेल है। बदरुद्दीन ने कहा कि ट्रोल करने वाले अगर देश प्रेमी हैं तो इस तरह की बात नहीं करें। इस तरह खिलाड़ी का ध्यान भटकता है। आप यह देखें बच्चे देश के लिए सब कर रहे हैं और आप इस तरह की बात कर रहे हैं यह ठीक नहीं है। अगर मैच के परिणाम पर असर पड़ता है और शमी का प्रदर्शन खराब होता है इसके लिए फिर वही जिम्मेदार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।