मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता...
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में मंगलवार रात स्वर्गीय मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली और स्थानीय गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी के प्रसिद्ध गीत गाकर दर्शकों...
ठाकुरद्वारा। मंगलवार की देर रात प्रख्यात गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिन के मौके पर नगर के रॉयल पैलेस में एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय और दिल्ली से आए गीतकारों ने मोहम्मद रफी के लोकप्रिय गीत पेश कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। नगर के रॉयल पैलेस में मंगलवार की देर रात स्वर्गीय मोहम्मद रफी की याद में उनके 100 वें जन्मदिन के मौके पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एंकर फिल्म कलाकार सरताज चंगेजी और अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि शरीफ भारती ने दिल्ली से आई गायक कलाकार श्रेया सिंह को आवाज दी तो उन्होंने मधुर आवाज में मोहम्मद रफी का गीत मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता पेश कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। गायक फिरोज खान ने गीत बहारों फूल बरसाओ और यह रेशमी जुल्फें यह शरबती आंखें पेश किया तो पूरा हाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुंबई से आए गायक दिलशाद वारसी ने लोकप्रिय गीत, मेरे दुश्मन तू मेरी दोस्ती को तरसे पेश किया तो हाल में सन्नाटा पसर गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि प्रकाश अग्रवाल ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आयोजन के उस्मान खान कॉलोनाइजर और सरताज चंगेजी बधाई के पात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।